नदरू के कबाब ( कमल ककड़ी के कबाब )
सामग्री :
- कमल ककड़ी - २-३ पीस
- उबले आलू - २-३ पीस
- जायफल पाउडर - चुटकी भर
- बारीक़ कटा प्याज - १ पीस
- बारीक़ कटी हरी मिर्च - २ पीस
- इलायची पाउडर - १/२ स्पून
- लॉन्ग पीसी हुई - १/४ स्पून
- गरम मसाला - 1/४ स्पून
- कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - १ स्पून
- धनिया बारीक़ कटा हुआ
- देशी घी
- नमक - स्वादानुसार
- भुना हुआ चना पाउडर
- काजू , बादाम , किशमिश कटे हुए - स्टफिंग के लिए
विधि -
सबसे पहले कमल
ककड़ी को छील
कर नमक के
पानी में उबाल
ले . आलू को
भी अलग से
उबाल ले .
कमल ककड़ी और
आलू को कद्दू
कस कर ले
. उस के बाद
उसमे जायफल पाउडर
, कटा प्याज , हरी
मिर्च , हरा धनिया
, इलायची पाउडर, पीसी लोंग,गरम मसाला
, कश्मीरी लाल मिर्च
पाउडर और नमक
मिला ले . अब
इस मिश्रण की
गोल टिक्की बना
ले . अब बारीक़
कटे हुए काजू,बादाम , किशमिश भरे
व रोस्टेड चना
पाउडर की परत
लगाए व देशी
घी में फ्राई
करे .
तैयार नदरू के
कबाब को हरे
धनिये की चटनी
के साथ सर्व
करे